Tuesday, May 27, 2008

तुमने ही

तुमने ही सिखलाया मुझको
प्यार का मतलब क्या होता है
तुमने ही सिखलाया मुझको
हँसना रोना क्या होता है

तुमने ही बताया मुझको
प्यार का मतलब जग होता है
तुमने ही बताया मुझको
दिल से हँसना हँसना होता है

तुमने ही दिखलाया मुझको
रंगों का होने क्या होता है
तुमने ही दिखलाया मुझको
आंखों में खोना क्या होता है

जब तुमने पोछे थे मेरी
आंखों से बहते कुछ आँसू
तब तुमने ही तों था सिखलाया
अपनों का होना क्या होता है

......... तुम्हारी मैं


Wednesday, May 7, 2008

तुम मेरे जीवन की बरखा

तुम मेरे जीवन की बरखा, या सर्द सुबह की पहली धूप
इन आंखों में अक्स है तेरा, या मेरे सपनों का रूप

एकटक मुझको देखा करती इन आंखों के मोती
कितने सुंदर हो जाते है, इन् होठों से आते शब्द कैसे

तुम मेरा सपना हो सुंदर, जीवन गाथा का सच्चा मीत
तुम्ही तो हो मेरी कहानी, मेरी तृष्णा मेरी जीत

जब तुम मेरी ओर देखकर मुस्काते हो
या मेरी बातें सुन,चुप हो जाते हो
करते हो या जीभ चिड़ाकर कुछ शैतानी
बिन बोले ही तुम कितना कुछ कह जाते हो

बिना तुम्हारे बस लगता है हर वक्त अधूरा
और मैं पूरा हो जाता हूँ , जब मेरी बाहों में तुम आते हो
या मेरे कंधे पर सर रख कर सो जाते हो

हर लम्हा हाथ थामने को दिल तरसा
मेरे जीवन मरुस्थल की तुम बरखा