Monday, February 11, 2008

जब भी लेता है वो मेरा नाम

जब भी लेता है वो मेरा नाम , कुछ हो जाता है
लेकर मीठा सा दर्द , दिल कहीं खो जाता है

होंठो पर मुस्कान आती है मेरे, पर समझ मैं कुछ ना आता है
बस एक मीठा सा दर्द लिए, दिल कहीं खो जाता है

जब भी लेता है वो मेरा नाम, कुछ हो जाता है

...... तुम्हारी " मैं ".

1 comment:

falcon said...

Winter comes to an end...
And love blooms...
In feb..