Wednesday, February 13, 2008

तुम ?

मेरी जिद, मेरा जूनून
मेरी खुशी, मेरा सुकून
मेरा सफर,मेरी मंजिल,
मेरा साथी, मेरा हमसफ़र .... तुम

मेरी कविता, मेरे शब्द
मेरे छंद, मेरी ज़िंदगी के रंग
मेरी धड़कन, मेरी साँस
मेरी तड़पन, मेरी प्यास
मेरी तृप्ति .... तुम

मेरे शब्द, मेरी बात
मेरी रूह, मेरा अहसास
मेरा कल, मेरा आज, मेरा पल पल
तुम
मेरा प्यार..
...सिर्फ़ ' तुम '

.............................तुम्हारा " मैं "

No comments: