Sunday, July 27, 2008

तस्सवुर

तेरे दीदार को जब लड़ रही थी दुनिया
मैं आँखें बंद किए बैठा था
सुनता हुआ सा कोलाहल-ऐ-कायनात
तेरे तस्सवुर को आंखों में छुपाये था मैं

........ तुम्हारा मैं

गुजारिश

है वक्त से गुजारिश
कुछ पल उधार देदे
चलता हूँ साथ तेरे
उनका दीदार कर लूँ

Tuesday, May 27, 2008

तुमने ही

तुमने ही सिखलाया मुझको
प्यार का मतलब क्या होता है
तुमने ही सिखलाया मुझको
हँसना रोना क्या होता है

तुमने ही बताया मुझको
प्यार का मतलब जग होता है
तुमने ही बताया मुझको
दिल से हँसना हँसना होता है

तुमने ही दिखलाया मुझको
रंगों का होने क्या होता है
तुमने ही दिखलाया मुझको
आंखों में खोना क्या होता है

जब तुमने पोछे थे मेरी
आंखों से बहते कुछ आँसू
तब तुमने ही तों था सिखलाया
अपनों का होना क्या होता है

......... तुम्हारी मैं


Wednesday, May 7, 2008

तुम मेरे जीवन की बरखा

तुम मेरे जीवन की बरखा, या सर्द सुबह की पहली धूप
इन आंखों में अक्स है तेरा, या मेरे सपनों का रूप

एकटक मुझको देखा करती इन आंखों के मोती
कितने सुंदर हो जाते है, इन् होठों से आते शब्द कैसे

तुम मेरा सपना हो सुंदर, जीवन गाथा का सच्चा मीत
तुम्ही तो हो मेरी कहानी, मेरी तृष्णा मेरी जीत

जब तुम मेरी ओर देखकर मुस्काते हो
या मेरी बातें सुन,चुप हो जाते हो
करते हो या जीभ चिड़ाकर कुछ शैतानी
बिन बोले ही तुम कितना कुछ कह जाते हो

बिना तुम्हारे बस लगता है हर वक्त अधूरा
और मैं पूरा हो जाता हूँ , जब मेरी बाहों में तुम आते हो
या मेरे कंधे पर सर रख कर सो जाते हो

हर लम्हा हाथ थामने को दिल तरसा
मेरे जीवन मरुस्थल की तुम बरखा

Tuesday, April 22, 2008

A Day Without you...

from a friend's profile .....

Saturday, April 12, 2008

The One...

A moment to cherish, a dream that's never to come true
...........you.

Sunday, April 6, 2008

Happy Birthday to you..

The last time I wished her-her birthday.
hey dearest,


As you celebrate
This auspicious occasion
Remember the finer things in life
For you are truly unique
In every way
And it is an honor to celebrate
The day with you

With my warmest wishes
Be true to yourself
And follow your hopes and dreams
As you listen to your heart
May your future be prosperous
In every single way
With love
Happy Birthday

.......@bject.

Monday, March 31, 2008

In Pursuit of happ'y'ness?
The Happiest people on planet are not those who get to live on their terms, but are those who change the terms for those whom they love and respect....

"Quote from a friend."
Just wanted to put it here. Am not sure if I completely agree with it. However one thing is true if you like someone please tell it to them. Try to remember how many times you avoided a thanks or a sorry, or the heartiest desire to say "you have beautiful eyes", as you were either afraid of the things to follow or there were some or the other Egos. Try to remember how many times you wanted to ask someone "Are you fine now?" and you could not, for almost no reason in particular.

Cut it off, that noise from the surroundings, the noise of the silent people around, of the reving of the engines of life, Eliminate the unneccesary, Follow the internal voice of yourself and you will
definitely find this world a beautiful place to live.

I am saying this to you not because it will make you happier but also 'coz I would get a better world to live in.
"Listen to your inner voice and follow it"

I know its hard at times to follow but in the end it is the only mean to stay satisfied, so let me start it first.

"I Love you Shone" (It was true once, I doubt if it still is not?)

सपने Dreamz

यह सपने ऐसे होते हैं ज्यों पानी पर ठहरे साए
देखो तोकितने झिलमिल हें पर हिलने पर सब खो जाए
एक मंद हवा का झोंका आए
लोगों का दिल को जो हर्शाये
पर मैं उससे से डरता हूँ , ना मेरा ख्वाब मिटा जाए

वैसे तो लोग यह कहते हैं की यह सच्चे भी होते हैं
पर बस उसका सपना सच्चा है जो इस पर लड़ कर मर जाए
सच है बंजर में फूल खिलें गर बागबान पसीने से सींच पाये

I have dared to dream and I will fight to realise it.
Somone said, "dare to dream, fight for it, have faith in yourself and no doubt, It Will come true".

Saturday, March 29, 2008

A Wife's Poem

A few lines for those who have been failing to appreciate the efforts their wives put in to make their life 'A Life'. Learn the value before you get something like this .....




I know this does not match with the contents of the blog, however I liked it and thus it is here.

एक रोज़ सवेरा होगा

एक रोज़ सवेरा होगा
दूर अँधेरा होगा
सूरज का रंग सुनहरा होगा
आस भरी हर एक आँख का
ख्वाब हर एक पूरा होगा
एक रोज़ सवेरा होगा
फ़िर चिडियों के गान बजेंगे
फ़िर बाग़ हरा भूरा होगा
छंट जायेगी विरह वेदना
जब मिलन तेरा मेरा होगा
एक रोज़ सवेरा होगा

Wednesday, February 13, 2008

तुम ?

मेरी जिद, मेरा जूनून
मेरी खुशी, मेरा सुकून
मेरा सफर,मेरी मंजिल,
मेरा साथी, मेरा हमसफ़र .... तुम

मेरी कविता, मेरे शब्द
मेरे छंद, मेरी ज़िंदगी के रंग
मेरी धड़कन, मेरी साँस
मेरी तड़पन, मेरी प्यास
मेरी तृप्ति .... तुम

मेरे शब्द, मेरी बात
मेरी रूह, मेरा अहसास
मेरा कल, मेरा आज, मेरा पल पल
तुम
मेरा प्यार..
...सिर्फ़ ' तुम '

.............................तुम्हारा " मैं "

Monday, February 11, 2008

तेरा साथ

जब लड़ती रही दुनिया, मैं नशे में चूर था
सब बोले देखो पागल को, आडा तिरछा चलता है
और मैं उन पर हँसता था यह तेरे नाम का सुरूर था

अब मैं जैसे उड़ता हूँ, कैसे यह सर मगरूर है
यह मेरा अंहकार नहीं, मेरे हाथ में थमे
तेरे हाथ का कसूर है
............ तुम्हारा " मैं "

जब भी लेता है वो मेरा नाम

जब भी लेता है वो मेरा नाम , कुछ हो जाता है
लेकर मीठा सा दर्द , दिल कहीं खो जाता है

होंठो पर मुस्कान आती है मेरे, पर समझ मैं कुछ ना आता है
बस एक मीठा सा दर्द लिए, दिल कहीं खो जाता है

जब भी लेता है वो मेरा नाम, कुछ हो जाता है

...... तुम्हारी " मैं ".